आजमगढ़। मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने बाइक छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जियापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी अनुज उर्फ लकी यादव व सचिन उर्फ धीरज यादव गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के सोनियापुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो-दो डंडा बरामद किया हैमेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास गांव निवासी आनंद यादव ने 19 जून को थाने पर तहरीर दिए। आरोप था कि वह 11 जून को रात करीब 8.45 बजे सोनियापार मेहनाजपुर रोड पर भगवानपुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के कूढ़ा लंबी गांव निवासी अविनाश यादव, सोनियापुर गांव निवासी धीरज यादव, लकी यादव व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें रोक लिया गया। इसके बाद लाठी डंडा से मारकर उनकी मोबाइल व बाइक लेकर भाग निकले।