Azamgarh News: असलहा संग डांस के वायरल में शामिल युवक की हुई पहचान

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़रौनापार थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें असलहा संग डांस करने वाले एक व्यक्ति की पुलिस ने पहचान कर ली है, जबकि दूसरे की पहचान की कवायद में जुटी है। वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जएसओ रौनापार विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि वायरल वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव का है। गांव निवासी गोविंद के यहां छह फरवरी को तिलक समारोह था। इसमें काफी भीड़ थी। इसी भीड़ के दौरान दो व्यक्ति एक असलहे को हाथ लेकर लहराते हुए डांस कर रहे थे। असलहे के साथ डांस कर रहे एक व्यक्ति की पहचान सूर्यभान यादव निवासी बैजाबारी के रूप में की गई। दूसरे का नाम पता अभी अज्ञात है। सूर्यभान व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही नामजद समेत अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए वायरल वीडियो में प्रयुक्त असलहे को बरामद कर लिया जाएगा। नामजद किया गया सूर्यभान पूर्व प्रधान बताया जा रहा है। कर लिया है।