Azamgarh News: सात अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई

Breaking POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL Special

आजमगढ़। करीब नौ महीने पहले बहन के यहां चकिया निजामाबाद गए मो.ताहिर का अपहरण करके फिरौती मांगने वाले सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। रौनापार थाना क्षेत्र के कुडवा गांव निवासी रामआशीष यादव, महुला डांडी गांव निवासी शिवम यादव, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के वनारपुर गांव निवासी शाहकमर, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कजराकोल गांव निवासी मो. फैसल, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गुलवा गौरी गांव निवासी शहनाज उर्फ सन्नो, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी अलीशेर व निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव निवासी इशहाक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।