।संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला जमीन हरखोरी गांव में शनिवार की रात बंद कमरे में पंखे पर फंदे से झूलता हुआ एक विवाहिता का शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों के सामने पुलिस ने दरवाजा खोला और विवाहिता को फंदे से नीचे उतारा। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अंजू सिंह सगड़ी(32) पुत्री अंजनी सिंह की शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला जमीन हरखोरी गांव निवासी बृजेश सिंह से हुई थी। अंजू के पिता अंजनी सिंह ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री अंजू की मानसिक हालत सही नहीं थी। काफी दिनों से उसका उपचार चल रहा था। बताया कि 29 जून को बेटी के ससुर ने फोन पर बताया गया कि आपकी बेटी घर के अंदर दरवाजा बंद कर ली है। सूचना मिलते ही वह मौके पर आए तो दरवाजा तोड़कर देखा गया तो बेटी अंजू पंखे से फंदा लगा लिया है। घटना से विवाहिता के मायके और ससुराल वालों में मातम छाया हुआ है।
