ब्यूरो रिपोर्ट आशीष
सिंहराठौर,.आजमगढ़:आजमगढ़
- जिला के कंधरापुर थाना क्षेत्र में10 तारीख को प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी द्वारा मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया। जिनकी सुरक्षा के लिए भारत के सभी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसी कड़ी में कुछ सुरक्षा कर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां अपने हेलीकॉप्टर को हेलीपैड पर रोके थे यह हेलीपैड आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग पर मंदुरी एयरपोर्ट के पास बना हुआ था। जहां तीन-चार की संख्या में रोड के किनारे हेलीकॉप्टर खड़े थे । उधर से गुजरने वाली जनता और पीएम रैली में जाने वाले पदयात्री हेलीकॉप्टर को आंखें फाड़ फाड़ कर देख रहे थे । छोटे-मोटे बच्चेअपने माता-पिता से फरमाइश कर रहे थे हेलीकॉप्टर के पास लेकर जाने के लिए तो वही मोबाइल धारक लोग अपनी-अपने मोबाइलों से हेलीकापटर के साथ सेल्फी ले रहे थे जो चर्चा का विषय बना हुआ था।