बाराबंकी: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल हुआ, जिसमें चार मैच खेले गए। आजमगढ़, आगरा, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल की टीम ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को सेमीफाइनल मैच होंगे। प्रतियोगिता में पहला मैच आजमगढ़ और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ की ओर से रूपमनी ने चार, नंदिनी ने तीन और अंशु ने एक गोल किया और टीम ने 8-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच प्रयागराज और आगरा के बीच हुआ जिसमें कड़े मुकाबले में आगरा की ओर से प्रियंका ने एक गोल कर दिया और आगरा की टीम 1-0 से विजयी रही।
तीसरा मैच वाराणसी और अलीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी की ओर से अमृता ने छह और महिमा पटेल ने एक गोल किया। अलीगढ़ की टीम एक भी गोल न कर सकी और वाराणसी ने मुकाबला 7-0 से जीत लिया। चौथा मैच गोरखपुर और मिर्जापुर के बीच हुआ, जिसमें मिर्जापुर की खिलाड़ी खुशबू ने एक गोल कर दिया।
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन गोरखपुर की टीम कोई गोल न सकी। मिर्जापुर ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया। इस मौके पर आरिफ नाजिमी, एमएस बेग, कन्हैयालाल, माधुरी, अजय यादव, नीलम सिद्दीकी, सज्जाद हुसैन, रतन सिंह, राहिल अनवर, आदि मौजूद रहे।