संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गयी दवाएं
मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आयुष्मान भव स्वास्थ्य परीक्षण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्यासी पूनम सरोज ने किया। इस स्वास्थ्य मेले में 58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाईयां प्रदान की गई।
स्वस्थ्य मेले की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने मरीजों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को आयुष्मान भव योजना, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्राप्त होने वाली नई आयुष्मान कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता, गाँवो में शनिवार को लगने वाले चिकित्सा शिविरों आदि के बारे में जानकारी दिया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का आगे बढ़कर लाभ लेने के लिए उपस्थित लोंगो को प्रेरित किया। डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने वर्तमान समय की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के उपाय सुझाये।
स्वास्थ्य मेले को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश सरोज एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा ने संबोधित किया। सबने केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक दिनेश चंद्रा ने किया। संचालन सुजीत कुमार गौतम ने औऱ धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया। इस स्वास्थ्य परीक्षण मेले में चिकित्सकों की टीम ने 58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाईयां वितरित किया। मेले में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष करहाँ ओमकार सिंह मुन्ना, एबादुल्लाह अंसारी, धर्मेन्द्र सिंह, डा. विजय कुमार गुप्ता,अबुल फैज खान, डा. सरोज वी. प्रसाद, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. माला, डॉ. सारिक, राम कुँवर यादव सहित स्वास्थ्यकर्मी, आशा, मरीज एवं क्षेत्र के अनेक स्त्री-पुरुष नागरिक मौजूद रहे।