लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में सोमवार को यहां श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की पारी को 43.3 ओवर में 209 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 58 जबकि मिशेल मार्श ने 52 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट लिये।
