अतीक- अशरफ मर्डर : टर्की मेड पिस्टल से अंजाम दिया गया Shootout, अतीक को मारी गईं 8 गोलियां

Breaking

प्रयागराज:  अतीक अहमद और अशरफ की हत्या शनिवार को काल्विन अस्पताल के सामने तीन आरोपियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में 14 दिन के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम लवलेश तिवारी उम्र 22 वर्ष पुत्र यज्ञ कुमार तिवारी निवासी क्योटरा चौराहा, थाना कोतवाली नगर, जनपद बाँदा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मोहित उर्फ सनी उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी कुरारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर, जबकि तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम अरूण कुमार मौर्य उम्र 18 वर्ष पुत्र दीपक कुमार निवासी कातरवाड़ी थाना सोरों जनपद कासगंज बताया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक 30 पिस्टल (7.62) कन्ट्रीमेड , एक 9 MM पिस्टल गिरसान, मेड इन टर्की और एक 9 MM पिस्टल, जिगाना, मेड इन टर्की बरामद की गई है। कहा जा रहा है कि इन्ही पिस्टल से गोलियां चलाकर अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी। सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को हत्या के दौरान 8 गोलियां मारी गईं जबकि अशरफ को 5 गोलियां लगीं थी।