गाजीपुर:
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
मास्टर साहब के कहने पर शिक्षा मित्र ने बच्चो की कर दी छुट्टी।
प्रधानाध्यापक घर बैठे फरमा रहे थे आराम।
गाजीपुर: एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज शिक्षा को लेकर काफ़ी सक्रिय दिखाई दे रहे है तो वही कुछ तथा कथित अध्यापक है जो सरकार की मनसा को लगातार तार तार कर रहे हैं।
आप को बताते चलें कि गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक के सवना मॉडल प्राइमरी इंगलिश मिडियम विद्यालय में चार टीचर है। आलम यह है कि
24/11/2022को मात्र एक शिक्षा मित्र दिखी जब की दो सहायक अध्यापक विद्यालय के काम से बाहर गए थे, और प्रधानाध्यापक बिजेंदर यादव घर पर आराम फरमा रहे थे।
जबकि मनिहारी ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी बंसीधर पाण्डेय अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। लेकीन प्रधानाध्यापक को उनका कोई डर नहीं दिखा।
जब खंड शिक्षा अधिकारी श्री बंशीधर पांडे से बात हुई तो उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर 24/11/ 2022 को छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन शासन के ही निर्देश पर छुट्टी को रद्द कर दिया गया था और सभी विद्यालयों के प्रभारी को सूचित कर दिया गया था, लेकिन सवना में प्रधानाध्यापक नहीं आए तो इसकी जांच करेंगे और 10 से 12 बच्चे आए थे उनको छोड़ क्यों दिया गया इस विषय की भी जांच करेंगे। वही मीडिया द्वारा बनाई गई कुछ वीडियो खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है, अब देखना है कि खंड शिक्षा अधिकारी वाकई सुधार हेतु कार्रवाई करते हैं अथवा नहीं। ऐसे लापरवाह अध्यापक व प्रधानाध्यापक के ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।।