रिपोर्टर कृष्ण चंद्र शुक्ला बहराइच
पयागपुर बहराइच | नगर पंचायत पयागपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन के रूप में विपिन बालेंद्र उर्फ बालेंद्र श्रीवास्तव ने नगर पंचायत पयागपुर कार्यालय जाकर आज सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से (जो नगर पंचायत पयागपुर में कार्यरत हैं) उनका परिचय लिया तथा नवीन भवन के हर कक्ष को देखने के लिए अपने कार्यालय से निकले और भवन के हर कक्ष को देखते हुए जब आगे बढ़े तो उन्होंने नवीन नगर पंचायत भवन के एक पिलर में दरार बना पाया तो तुरंत ही कार्यदाई संस्था या ठेकेदार को पत्र जारी करने के लिए कहा | नगर पंचायत पयागपुर के नवीन भवन निर्माण में भारी पैमाने पर धांधली बाजी का खेल खेला गया | बने हुए 6 महीना भी नहीं हुआ कि नगर पंचायत पयागपुर के नवीन भवन के पिलर में दरार आनी शुरू हो गई जिससे जाहिर होता है कि इस भवन के निर्माण में किन-किन मानकों पर ध्यान दिया गया और किस तरह से धांधले बाजी हुई | मालूम हो कि लगभग 147.86 लाख से बनकर तैयार हुआ नवीन नगर पंचायत भवन जिसको अभी बीते 6 महीने भी नहीं हुआ भवन के कुछ जगहों पर दरार आनी शुरू हो गई | भवन निर्माण में उपयुक्त होने वाली सामग्री का जो इस्तेमाल हुआ वह मानक के अनुरूप नहीं किया गया ; मोटे कमीशन और ठेकेदार की पहुंच के नाते नगर पंचायत के जेई ने भवन को पास कर दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि इस सरकारी भवन को बनाने में केवल खानापूर्ति की गई; मजबूती की तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया गया और इस भवन में जो टाइल्स लगाई गई है वह भी घटिया टाइल्स लगाई गई है | पैसा मानक स्टैंडर्ड के अनुसार ही टाइल्स एवं अन्य सामानों का रिलीज किया गया ; लेकिन मोटा कमीशन कमाने के कारण भवन निर्माण के ठेकेदारों ने घटिया सामग्री का यूज करके भवन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है | भवन की मजबूती में कमीशन का दांव भी बड़े स्तर पर खेला गया है तथा जो मीटिंग हाल बना हुआ है उसमें जो बीम डाली गई हैं वह जगह-जगह से टेढ़ी हैं और छत भी बहुत कम ऊंचाई पर डाला गया है | सूत्रों के द्वारा मालूम हुआ कि छत में सरिया का भी बहुत कम उपयोग किया गया है जिससे भवन की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लगना तय हो गया है | अब देखना है कि इस तरह बड़े स्तर पर भवन निर्माण में की गई धांधली बाजी पर जिले स्तर पर बैठे अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे या यह भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा | नगर पंचायत चेयरमैन विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस भवन के निर्माण में हुई धांधले बाजी की जांच अवश्य कराई जाएगी तथा जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा उस पर अवश्य ही कड़ी कार्यवाही होगी | साथ ही साथ 8 सभासदों ने भी भवन के निर्माण में हुई धांधली बाजी की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने के लिए मांग किया है |