मनबढ़ युवक ने महिलाओं पर किया फायर

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया गाज़ीपुर

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ख़लीलन चक गांव से है जहां संत रविदास पूजा पंडाल में अश्लील फब्तियों के विरोध पर मनबढ़ युवक ने महिलाओं पर किया फायर। बता दें की खलीलनचक गांव में रविवार की रात गांव के ही लोग पंडाल में संत रविदास का पूजन अर्चन कर रहे थे। वहीं पंडाल में महिलाओं भी मौजूद थी। इसी बीच गांव का ही एक युवक महिलाओं के ऊपर अश्लील फब्तियां कसने लगा। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवक ने पिस्टल से महिलाओं के ऊपर गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि युवक का निशाना चूक गया और महिलाएं बाल-बाल बच गई। गोली की आवाज से पंडाल में भगदड़ मच गई। गांव के युवकों ने मनबढ़ युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पिस्टल से हवा में फायर करते हुए भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 तथा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी युवक को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था। पुलिस ने उसकी बाइक और मौके से पिस्टल का दो खोखा बरामद किया। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन मनबढ़ युवक पिस्टल लेकर गांव में दबंगई करता रहता है और कई बार वह गांव में पिस्टल से फायर कर लोगों को डरा धमका चुका है। उसकी दबंगई से पूरा गांव त्रस्त हो चुका है। लेकिन डर के मारे लोग पुलिस से शिकायत नहीं करते थे। लेकिन हद तब हो गयी जब उसने पूजा पंडाल में अश्लील फब्तियां कसने लगा और विरोध करने पर हत्या की नीयत से गोली चला दी। इस मामले में कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है और फायरिंग की बात सामने आई है। जिसका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।