संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के आराजी देवारा हैदराबाद में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सेंटर पर लगाया गया नकल कराने का आरोप, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरवन मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा द्वारा पैसा लेकर के विद्यालय में नकल कराने का आरोप लगाया गया, सरवन मिश्रा द्वारा कहा गया की विद्यार्थी जिनका सेंटर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज हैदराबाद विद्यालय पर आया हुआ है उन बच्चों से विद्यालय का कैमरा बंद करके नकल कराई जाती है. तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक सुभाष यादव पिता शिव बच्चन यादव से मुलाकात भेंट करके जानकारी लिया गया तो प्रबंधक द्वारा कहा गया कि बिल्कुल निराधार गलत आरोप लगाया जा रहा है जो कि हमारे विद्यालय पर सेंटर आने के पहले आजमगढ़ के डिवाइस व तहसील सगड़ी तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा जांच पड़ताल किया गया. जांच पड़ताल करने के पश्चात पुष्टि किया गया था मेरे विद्यालय पर सरवन मिश्रा द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है जो कि हमारे चाचा और भतीजे से जमीनी विवाद चलता है जमीन के विवाद को चलते हुए वह हमें टारगेट बनाये रहते है विवाद चलता है सरवन मिश्रा के द्वारा उसी के चलते मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है और बार-बार मेरे खिलाफ गलत बयान बाजी किया जाता है. सरवन मिश्रा के द्वारा हमारा मानसिक और शारीरिक टॉर्चर किया जाता हैं जो कि विद्यालय के सारे कागजात मेरे पास उपलब्ध हैं उसके बावजूद मुझे परेशान व टॉर्चर किया जाता है जिससे हमें मानसिक परेशानी बनी रहती है .तत्पश्चात विद्यार्थी लड़के और लड़कियों से भी बात की गई तो बच्चे भी बयां कर रहे थे कि आज दिनांक 01/0 3/ 2025 मैथ यानी गणित का पेपर कराया गया था जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी, नकल होने की कोई संभावना ही नहीं है बच्चे यह भी कह रहे थे कि स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पर जो नकल करने का झूठा आरोप जो लोग लगा रहे हैं वह सरासर गलत है .आराजी देवारा हैदराबाद स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने कहा कि हमारे विद्यालय पर क्या किसी भी विद्यालय पर सरकार की जो सख्त व्यवस्था की गई है शासन प्रशासन द्वारा नकल के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है|
