सैदपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सैदपुर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सिंह द्वारा पिछले दिनों 24 घंटे में बी यस हॉस्पिटल व न्यूलीलाती हॉस्पिटल पर सीज का करवाई किया गया था। जिसके बाद से प्राइवेट अवैध रूप से संचालित व मानक के अनुरूप हॉस्पिटल संचालित कर रहे प्रबंधकों में खौफ का माहौल देखने को मिला। वहीं अवैध रूप से हॉस्पिटल संचालन करने वाले प्रबंधक हॉस्पिटल बंद कर चुके हैं। हॉस्पिटल के बाहर लगी बोर्ड को भी हटा दिए हैं। भितरी मोड स्थित हरि ओम सैदपुर कोतवाली के बगल में सौरभ हॉस्पिटल,जौहरगंज स्थित जीवन ज्योति चाइल्ड केयर सेंटर व यस हॉस्पिटल म समेत कई हॉस्पिटल बंद कर दिए हैं। और हॉस्पिटल का बोर्ड भी हटा दिए हैं। हॉस्पिटल के प्रबंधकों में हलचल बना हुआ है। सैदपुर कोतवाली के बगल में सौरभ हॉस्पिटल में 12 जून 2022 को डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की जान चली गई थी। भीतरी मोड़ समीप यश हॉस्पिटल में भी बीते जुलाई माह में एक प्रसूता की मौत हो गयी थी। इसका शिकायत लगातार चिकित्सा अधिकारी को मिलता रहा। जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सिंह एक्शन में नजर आ रहे हैं। अवैध हॉस्पिटलों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सैदपुर क्षेत्र में जितने भी अवैध हॉस्पिटल व मानक के अनुरूप चल रहे हैं वह अब बच नहीं पाएंगे। अगर हॉस्पिटल प्रबंधक अपने से हॉस्पिटल बंद कर लिए हैं तो अच्छी बात है। और दोबारा ना खोलें अगर अवैध रूप से दोबारा पाया गया हॉस्पिटल को सीज कर मुकदमा दर्ज करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
By-शुभम मोदनवाल