सादात थाने का वार्षिक निरीक्षण, मातहतो को दिया कडा निर्देश (पुलिस अधीक्षक गाजीपुर )

Breaking

उग्रसेन सिंह  ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर

सादात गाजीपुर 

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा ने सादात थाने का मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि की गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल किया और अभिलेखों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, मेस की जांच करने के बाद महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से भी जानकारी हासिल किया। पुलिस अधीक्षक ने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण का भी निर्देश दिया। उन्होंने थाने में स्थापित साइबर सेल और हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए साइबर सेल की कांस्टेबल सोनी को पुरस्कृत किया। थाना प्रभारी वागीश विक्रम सिंह को महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। टॉप-10 अपराधियों, गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इन कैमरों को आपस में लिंक करने की भी योजना है। इससे साक्ष्य संकलन में भी मदद मिलेगी। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित समस्त थाना स्टॉफ मौजूद रहा।