पेपल गांव में अपहृत युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला

Breaking

बदायूं वजीरगंज
संवाददाता – राहुल गोस्वामी
बदायूं जनपद के वजीरगंज के पेपल गांव में अपहृत युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया है। इसमें थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पेपल निवासी जयपाल सिंह का पुत्र सुखवीर 25 जुलाई को घर से खेत पर गया था। लौट कर घर नहीं आया तो स्वजन ने तलाश करने के बाद थाने में सूचना दी। पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की थी बाद में अपहरण की धाराओं में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। स्वजन युवक की बरामदगी में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे ।