संत कबीर नगर
धनघटा। बीते गुरुवार को शाम करीब 7:30 बजे धनघटा क्षेत्र के हिंदुस्तान अखबार के तहसील प्रभारी जगदीश पांडेय के हुए अपहरण के मामले को लेकर धनघटा क्षेत्र सहित जिले के तमाम पत्रकारों ने धनघटा थाना पर पहुंचकर अपनी नाराजगी जताते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई जिस पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा ने पत्रकारों को मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी आपबीती बताते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे हुए पत्रकार जगदीश पांडेय ने बताया कि जब वह शाम को अपने घर लौट रहे थे तब रास्ते में काली स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस अगम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, अर्पित सिंह पुत्र रणंजय सिंह निवासी भैसही थाना धनघटा, नरोत्तम सिंह पुत्र गोपाल सिंह, परशुराम पुत्र श्री राम ग्राम घोरांग थाना धनघटा और गोरखपुर जनपद के थाना बेलघाट अंतर्गत स्थित एक गांव निवासी अंगद शाही पुत्र अज्ञात आदि असलहा धारियों ने उन्हें रोककर असलहे के बल पर अपनी गाड़ी मैं बैठा लिया और वहां से लेकर उन्हें भैसही पहुंचा दिया जहां इन्हें मानसिक प्रताड़ना दी गई। श्री पांडेय ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि रास्ते में इन लोगों ने इन्हें मारा पीटा और गालियां भी दी साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया। उन्होंने पुलिस से उपरोक्त घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक धनघटा के समक्ष इस तहरीर को प्रस्तुत करते हुए जिले के तमाम पत्रकारों ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग पुरजोर रूप से उठाई। प्रभारी निरीक्षक धनघटा केडी सिंह ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और शीघ्र ही शेष कानूनी कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी।
रिपोर्ट- आशीष शर्मा