संवाददाता
इनामुल हक़
करहाँ, मु.बाद गोहना,मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के शमशाबाद व दरौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। उपस्थित ग्रामीणों ने बड़ी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी को सुना। मुख्य अतिथि आनंद दूबे ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से कहा कि जानकारी और जागरूकता की कमीं के कारण पात्र योजनाओं से वंचित न हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन जहाँ से गुजरे वहाँ शत-प्रतिशत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होना चाहिये।
पहले शमशाबाद में तथा बाद में दरौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर पूजन-अर्चन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
उपस्थित लोंगो को उनकी पात्रता के हिसाब से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विधवा, दिव्यांग व वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, विभिन्न ऋण योजना, सामूहिक विवाह योजना, मातृत्व योजना, पुष्टाहार योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि सरकार और प्रशासन आपके गांव-घर में पहली बार आकर आप सभी को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहा है। पात्र अभ्यर्थियों को सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने का निर्देश दिया। इसके लिए शमशाबाद न्याय पंचायत पर मंगलवार को और दरौरा न्याय पंचायत पर गुरुवार को 11 बजे से विशेष शिविर लगाकर पुनः समस्याओं के निराकरण हेतु बीडीओ कमलेश राय को निर्देश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ने स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का निदान किया। अंत में ड्रोन द्वारा गेंहू की फसल में दवा के छिड़काव का प्रदर्शन कर दिखाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश दूबे, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अजय सिंह कक्कू, सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर उमेश सरोज, प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद, भाजपा नेत्री व विधानसभा की निवर्तमान प्रत्याशी पूनम सरोज, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, करहां मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अबुल फ़ैज़ खां, खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, ग्रामप्रधान शमशाबाद रामजीत यादव, दरौरा ग्रामप्रधान मोहम्मद अशफाक, सचिव अजय कुमार राय सहित, अतुल सिंह, हरिगोविंद कुमार, रणविजय कुमार समेत दोनों गांवो के सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित रहे।