बाराबंकी: तिलक समारोह के दौरान पनीर की सब्जी के भगौने में गिरा मासूम, हुई मौत

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान पनीर की सब्जी के भगौने में एक मासूम गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बेलहरा गांव निवासी पवन गुप्ता की भैरमपुर में ससुराल है। पवन के अनुसार वह शुक्रवार को ससुराल में आयोजित तिलक समारोह में पत्नी व बच्चे के साथ आए थे। मकान के बाहर खाना बन रहा था।
इसी दौरान उनका पुत्र छोटू (6) पनीर की सब्जी वाले भगौने में झांकते हुए अचानक उसी में गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे मासूम को सूरतगंज सीएचसी से जिला अस्पताल फिर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार को बच्चे की मौत हो गई।