इटावा: एक घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Breaking

इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उझियानी निवासी सड़क दुर्घटना में घायल युवक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए   ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर रात में ही एसडीएम भरथना, थाना प्रभारी बकेवर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। परिजनों की शिकायत सुनकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

ग्राम उझियानी निवासी देवव्रत दुबे 42 वर्ष  पुत्र गिरिजा किशोर सोमवार की शाम सात बजे के लगभग अपने गांव से बाइक से  महेवा किसी कार्य से आ रहा था। किसी कारण वश वह दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उठाकर सी एच सी महेवा लाये। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सुमित ने इलाज किया। सिर  में चोट होने के कारण मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफ़र किया। देवव्रत के दुर्घटना में घायल होने की खबर पाकर ग्राम उझियानी से सैकड़ो की संख्या में गांववासी सी एच सी में एकत्रित हो गये। जहां उन्होंने चिकित्सक डॉ सुमित पर समय से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी काटा। चिकित्सा स्टाफ ने एम्बुलेंस की देरी का आरोप लगाया व हंगामा भी किया ।ग्रामीणों का आरोप रहा कि चिकित्सक ने अपने स्तर से इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई। सिर्फ सैफई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। एंबुलेंस समय से न आने के कारण घायल ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीण चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना पर एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत, निरीक्षक बकेवर बी एस चौहान, चौकी प्रभारी महेवा रविन्द्र सिंह, लेखपाल महेवा सुधीर चतुर्वेदी आदि ने पहुंचकर परिजनों को समझाया। प्रार्थना पत्र पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया तब रात को एक बजे परिजनों ने शव का पंचनामा भरने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ।

डॉ सुमित जो कि दिव्यांग हैं। उनका कई बार मरीजों के परिजनों से विवाद हो चुका है। इतना ही नहीं पूर्व में भी बबाल हुआ था। पूर्व में एसडीएम भरथना व थाना पुलिस ने इन्हें हटाने की रिपोर्ट दी थी। सीएमओ आफिस से उन्हें नहीं हटाया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि डॉ सुमित ने घायल को रेफ़र कर दिया था। एम्बुलेंस की देरी के चलते हादसा हुआ।

राशिफल: 16 मई, 2023