हिकमत शाह/ पीलीभीत
पूरनपुर से 13 यात्रियों का जत्था कल जम्मू पहुचकर प्रारम्भ करेगा यात्रा
बाबा अमरनाथ बर्फानी जी के दर्शन हेतु पूरनपुर से आज 13 शिवभक्तों का जत्था रवाना हुआ। इन भक्तों को पूरनपुर के विधायक श्री बाबूराम के आवास से तिलक चंदन लगाकर, रामनामी दुपट्टे पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मान सहित विदा किया गया। बाबा भोलेनाथ से सभी की यात्रा सुखद, सरल एवं मंगलमय करने की प्रार्थना की गई। तीर्थ यात्रा के लिए विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, स्वप्निल बिरला, अक्षत सक्सेना,अतीत अग्रवाल, श्रेय सिंह,मानस शुक्ला और कुल 13 लोग आदि गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सभी का तिलक किया। वह नगर पालिका अध्यक्ष के पिता राम बहादुर गुप्ता जी ने पटका पहनाया ।चुनूं सक्सेना, अरविंद गुप्ता ,कपिल गुप्ता, मयंक गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सुनीत सक्सेना ने सभी को सम्मानित किया व मुँह मीठा कराया।
अंधाधुंध हो रही हरे-भरे पेडों की कटाई, जिम्मेदार मौन आखिर क्यों?