मुख्तार अंसारी के घर देर रात पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, परिजनों से की मुलाकात

Breaking BUSINESS CAREER/JOBS Education विज्ञापन स्थानीय समाचार

गाजीपुर । देर रात माफिया मुख्तार अंसारी के घर (AIMIM) आईएमआईएम चीफ व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी मोहम्मदाबाद पहुंचे, और उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात किया, बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ओवैसी दुआ मांगते हुए भावुक हो गए थे, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि लोग हमको मिटाने की कोशिश में जुटे हैं, उन्होंने कहा था कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर इनको दे दिया गया, उनके खानदान वाले कहते हैं, इस दौरान ओवैसी से मिलने से मीडिया को रोक दिया गया, विधायक मन्नू अंसारी ने मीडिया को ओवैसी से दूर करने का निर्देश दिया, विधायक के निर्देश के बाद पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर मीडिया को रोक दिया था, वहीं खबर लगने पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।