दो मौतों के बाद गहरी नींद से जागा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग , बनने लगा नाला

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी संवाददाता)

————————————-

 

रामनगर क्षेत्र के महादेवा में गणेशपुर मार्ग/पुलिस चौकी के पास नाला न बनने के कारण काफी जल भराव रहता था जिसके कारण उस स्थान पर लगी बिजली की पोल में गत दिनों करंट उतर जाने से दो नवयुवकों की मौत हो गई थी।

दो नवयुवकों की मौत के बाद गहरी नींद से जाग कर पी डब्लू डी प्रशासन ने नाला निर्माण का कार्य आज प्रारंभ कर दिया।

बताते चले कि पुलिस चौकी के पास गणेशपुर मार्ग को खोद कर नाला न बनाए जाने से हरिजन बस्ती के लोगों को जीना मुहाल था।

स्थानीय लोगों के अनुसार शायद यह नाला यदि सावन मेला के पहले बन जाता तो आज बिजली की पोल में उतरे करंट से दो नव युवकों की मौत नहीं होती।

स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश में अधिक जल भराव हो गया जिससे बिजली के पोल में करंट उतर आने से दो लोगों की मौत हो गई थी।