Delhi: पहलवानों से मुलाकात के बाद बोले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर- एक दिन में इस्तीफा दें बृजभूषण सिंह

Breaking POLITICS SPORTS

नई दिल्ली: जब से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए तब से माहौल गर्म है। अब इस मामले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात करने के लिए कहा। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की। मुलाकात में अनुराग ठाकुर से कुश्ती महासंघ चीफ को हटाने की मांग की है।

वहीं जानकारी के मुताबिक अनुराग ठाकुरे ने कुश्ती महासंघ चीफ बृजभूषण सिंह को एक दिन में इस्तीफा देने की बात कही है।  बता दें, इस मुलाकात में लगभग सभी बड़े पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और रवि दहिया शामिल रहे।