अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर एसडीएम जमानियां को सौंपा मांग पत्र। स्थानीय तहसील के बार भवन पर सोमवार को बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें हापुड़ जनपद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करने तथा गाजियाबाद के अधिवक्ता की हुई हत्या की घोर निंदा की गई।अधिवक्ताओं ने एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा की प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं की हत्या व उन पर जान लेवा हमला हो रहा है, जिसपर शासन व प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एसडीएम को दिए गए पत्रक में मांग किया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलंब स्थानान्तरण तथा अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी बरसाने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस द्वारा जो झूठा मुकदमा लिखा गया है उन्हें वापस लिया जाय। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत पूरे प्रदेश में लागू किया जाय तथा पुलिस के लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाये। इस मौक़े पर सचिव अशोक कुमार, अधिवक्ता बजरंगी यादव ,मेराज हसन, फैसल होदा, घनश्याम सिंह, जयप्रकाश, बृजेश ओझा ,सुनील कुमार ,अरविंद राय , मो इमरान ,सुरेंद्र कुमार, रवि प्रकाश आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।