ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया एक दिवसीय हड़ताल

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानियां(गाज़ीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया एक दिवसीय हड़ताल। बार एसोसिएशन जमानियां के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक बार भवन में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय की स्थापना व संचालन में देरी पर समस्त अधिवक्ताओं ने विचार विमर्श कर शासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि ग्राम न्यायालय भवन बन कर तैयार है, बावजूद इसके न तो यहां पत्रावलियां भेजी जा रही है और ना ही ग्राम न्यायालय की स्थापना कर किसी कर्मचारी को तैनात किया जा रहा है। जिसका विरोध कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आज समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से वितरित रहेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार सिंह बजरंगी यादव फैसल होदा घनश्याम सिंह रवि प्रकाश मेराज हसन बृजेश ओझा आजाद खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।