अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए यूपी में लागू किया जाए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्टः आम आदमी पार्टी

BUSINESS

संवाद दाता:-सिद्धांत बच्चन 

मिर्जापुरः आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने सोमवार को जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रत्येक अधिवक्ता को ₹10000 मासिक अनुदान भत्ता देने की मांग की गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। अधिवक्ताओं ने लाइब्रेरी और चैंबर की स्थापना के लिए ₹500000 की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि आज अधिवक्ता समाज के ऊपर लगातार अत्याचार और अन्याय बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए और प्रत्येक अधिवक्ता को ₹10000 मासिक अनुदान भत्ता देना चाहिए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राकेश कुमार वर्मा एडवोकेट, अनिल कुमार एडवोकेट, संतोष पाल एडवोकेट, ओम प्रकाश एडवोकेट, राजमणि दुबे एडवोकेट, अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, और राम मौर्य एडवोकेट शामिल थे। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मीरजापुर को सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को तत्काल परा करने की मांग की।