प्रतापगढ़।
✍️✍️✍️✍️✍️
अतुल कुमार यादव
पीडब्ल्यूडी द्वारा बनने वाली सड़क को ठेकेदार ने अधूरा ही छोड़ा, अधिवक्ता असलम ने की शिकायत
पीडब्ल्यूडी बनाई गई गुणवत्तविहीन सड़क और अधूरा कार्य छोड़ने से राहगीर परेशान, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018/2019 में 1600 मीटर सड़क लोकनिर्माण विभाग 2 द्वारा बनाई जाएगी जो श्यामा देवी फर्म के नाम पर प्रकाशित हुई थी निविदा।
जिले के महूआर गांव में लोकनिर्माण विभाग 2 द्वारा बनाई जा रही है सड़क जिसमे ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से सड़क पर राहगीर आए दिन गिर कर होते है चोटहिल,
महुआर गांव के निवासी अधिवक्ता असलम खान ने कि डीएम से उपरोक्त सड़क की जांच करा कर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाने हेतु बीते दिन की लिखित शिकायत।
देखना यह है की लगभग सौ से अधिक घरों के आवागमन के मुख्य मार्ग का कार्य कब तक होता है पूरा,
National Khabar 9
9415860759