अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने अवैध मादक पदार्थों, गैंगस्टर एक्ट एवम पास्को एक्ट के विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए बाराबंकी पुलिस के कार्यों को सराहा

PRESS RELEASE

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने नगर निकाय चुनाव व आगामी त्योहार के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में धर्मगुरुओं, व्यापारियों,सम्भ्रान्त व्यक्तियों व राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में नगर निकाय चुनाव व आगामी त्योहार ईद को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। तत्पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपद में माफियाओं/अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा गई ।

समीक्षोपरान्त बाराबंकी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में की जा रही कार्यवाही, पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों की प्रभावी पैरवी के उपरान्त सजा दिलाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की सराहना की गई तथा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पीस कमेटी मीटिंग में जनपद के गणमान्य व्यक्ति, धर्मगुरु, जन प्रतिनिधि ,समाजसेवी व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jammu & Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद