हमीरपुर: राठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका के अभिलेखों में हेराफेरी कर दुकानों को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज करा दी। इस मामले में कस्बे के दो लोगों ने शासन स्तर पर शिकायत कर दी। विभागीय अधिकारियों ने शिकायत को संज्ञान में लेकर मामले की गंभीरता से जांच कराई थी। जांच में अभिलेखों में हेराफेरी की शिकायत सही पाए जाने पर शासन ने ईओ को संस्पेंड कर दिया।
पिछले 8 अप्रैल को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने कस्बे के सुनील नगाइच पुत्र दुर्गा प्रसाद की दुकान नंबर 147 और दीपक कुमार अग्रवाल की दुकान नंबर 58 के अभिलेखों में हेराफेरी करते हुए निर्मलकांत तिवारी के नाम दर्ज कर दी थी। दुकानों के स्थानांतरण होने की शिकायत सुनील नगाइच ने नगर विकास मंत्री से की थी। नगर विकास मंत्री ने इसकी जांच कराई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी थी। सोमवार को स्थानीय निकाय निदेशालय के डायरेक्टर ने ईओ यदुनाथ को संस्पेंड कर दिया। इस संबंध में जब ईओ यदुनाथ से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल बंद था।