निशान यात्रा मे श्याम प्रभु के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते रहे

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ल

पयागपुर में फागुन मेला एवं निशान उत्सव पर आज शनिवार को नगर के श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई
तथा खाटू श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती के दरबार को अलौकिक फूलों से श्रंगार किया गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा शुक्रवार को प्रातः 10.30 श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर की और से फागुन महोत्सव पर निशान यात्रा निकाली गई जो
नगर के पंचायती मंदिर पहुंचकर पहुंचकर निशान को प्रभु से स्पर्श करा कर पुनः खाटू श्याम प्रभु मंदिर पहुंचकर खाटू श्याम को निशान अर्पित किए गए यात्रा में श्याम भक्त हाथों में श्याम नाम की पताका लिए भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। निशान यात्रा मे श्याम प्रभु के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते तथा भजनों पर झूमते नाचते श्याम प्रभु का गुणगान कर रहे थे फागुन महोत्सव मना रहे थे। हर तरफ श्याम नाम की पताका हाथों में लहराते हुए भक्त भावविभोर होकर बाबा को अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे । निशान यात्रा नगर के श्री दादी मंदिर पर पहुंचकर निशान प्रभु को स्पर्श कर पुनः खाटू श्याम प्रभु के दरबार में पहुंची जहां पर श्याम भक्तों ने अपने निशान खाटू श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित किये।
श्याम मंडली में निशान यात्रा में मनोज कुमार अग्रवाल, रितेश, दीनू,श्याम अग्रवाल, विष्णु मित्तल एवं समस्त श्याम परिवार मौजूद रहे और
साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया