खटीमा छेत्र में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर बाघ ने अचानक किया हमला, 14वर्ष के बच्चे की बाल बाल बची जान,,,,*

Breaking

 उत्तराखंड खटीमा ब्रेकिंग,,,, छात्र पर बाघ ने फिर हमला किया वहीं 14 वर्षीय बच्चे की बाल बाल बची जान,,,,*

ऊधम सिंह नगर के खटीमा छेत्र के ग्राम दाह ढाकी में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से हमला कर दिया।

छात्र की पीठ पर स्कूल बैग लदा होने के कारण बाघ कामयाब नहीं हो पाया बाघ द्वारा छात्र पर हमला करने पर बाघ के पंजे स्कूल बैग पर रगड़ गए और बाघ निष्फल हो गया और पंजों की रगड़ से छात्र के पैजामा फट गया, छात्र ग्राम जमौर पटरियां निवासी सविंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह ग्राम दाह ढाकी निवासी मामा मंजीत सिंह के यहां रहकर पढ़ाई करता है,

छात्र सविंदर सिंह यूपी के आदर्श एकेडमी स्कूल कक्षा 6 का छात्र है, सोमवार समय लगभग 3:00 बजे ट्यूशन क्लास पढ़कर घर लौट रहा था तब अचानक से पुलैया मार्ग के पास बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया, छात्र का कहना है कि बाघ ने उस पर पीछे से हमला किया, स्कूल बैग की वजह से वह बाल-बाल बच गया घटना वास्तविक नजारा खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने भी देखा, और खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने हल्ला मचाया और बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन उससे पहले ही बाघ गन्ने के खेत में चला गया फिलहाल सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड सरकार किसान आयोग सदस्य कारज सिंह गिल द्वारा यूपी और उत्तराखंड के वन विभाग को सम्बंधित घटना की सूचना दी गई है, बच्चे की फुर्ती और चुस्ती ने बच्चे की जान बचाई और बाघ को चकमा दे दिया फिलहाल बच्चे की हालत अब ठीक है,

सवाल डर का ये है कि पहले जंगल के आस पास के क्षेत्रों में बाघ के हमले की बाते सज्ञान में आती थी परंतु अब तो जंगल से 10किलोमीटर दूर प्लेन इलाके, खेतो व सड़क किनारे झाड़ियों मे बाघ देखे जाने और राहगीरो पर हमला किए जाने की वारदाते बढ़ती जा रही हैं, वही ग्रामीणों ने वनविभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।