संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मौत

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

 

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई तथा परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

 

ग्रामीणों के मुताबिक कस्बा रामनगर के मोहल्ला केसरीपुर निवासी प्रमोद राठौर पुत्र सुंदर उम्र करीब 34 वर्ष का शव बृहस्पतिवार की सुबह मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से झूलता पाया गया।

इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए आनन फानन में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

सूत्रों की माने तो जमीनी विवाद को लेकर घर पर आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। जिससे परेशान होकर प्रमोद ने आत्महत्या की है।

इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया की अभी तक पीड़ित परिवार के द्वारा कोई प्राथना पत्र नही मिला है।