रसड़ा गांधी पार्क में आधुनिक लाइटों का भव्य उद्घाटन।
संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा
रसड़ा आदर्श नगर पालिका परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के प्रयास से रसड़ा नगर के गांधी पार्क में आधुनिक एवं आकर्षक लाइटों के उद्घाटन समारोह का आयोजन सोमवार को गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन नगर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
इस अवसर पर रसड़ा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री उमाशंकर सिंह जी के अनुज श्री रमेश सिंह, रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका के सभासद गण तथा बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
श्री रमेश सिंह की उपस्थिति में आधुनिक लाइटों का विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पार्क की सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि यहां आने वाले नागरिकों को शाम के समय सुरक्षा और सुविधा भी प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास की दिशा में सराहनीय कदम बताया।
नई लाइटिंग व्यवस्था से गांधी पार्क अब और अधिक आकर्षक व सुरक्षित बन गया है, जो आने वाले वर्षों में रसड़ा नगर के सौंदर्यीकरण की मिसाल साबित होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवालन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि हमारा रसड़ा और भी खूबसूरत हो। इसके लिए जनता का साथ और आशीर्वाद चाहिए।