सेठ एम. आर. जयपुरिया, रसड़ा विद्यालय में शिक्षकोत्सव का भव्य आयोजन।
संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया: रसड़ा, 5 सितम्बर: सेठ एम. आर. जयपुरिया विद्यालय, रसड़ा में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में छात्रों के लिए अवकाश रहा जबकि विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों के लिए दोपहर का भोजन और कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में म्यूज़िकल चेयर, पासिंग द पार्सल, सीक्रेट रिवील, नींबू दौड़ और गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता शामिल थीं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव सिंह चौहान ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक का पेशा वास्तव में एक महान कार्य है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहें, ताकि न केवल बच्चों का जीवन संवर सके बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी सुदृढ़ हो।