जिले में एस पी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर शिंकजा कसने का अभियान जारी, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

Breaking

ब्रेकिंग प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव

जिले में एस पी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों पर शिंकजा कसने का अभियान जारी, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

जिले की स्वाट टीम और बाघराय पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन टीम से मुठभेड़, बदमाश अतुल शुक्ला के पैर में लगी गोली

स्वाट प्रभारी सुनील यादव एवं बाघराय पुलिस टीम से बदमाश के बीच मुठभेड़, लंगड़ा आपरेशन जारी

बीते सप्ताह दिनदहाड़े युवती को गोली मारकर छीनैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों संग हुई मुठभेड़, लूट के रुपए सहित बाइक और तमंचा कारतूस बरामद

बदमाश अतुल शुक्ला के पैर में लगी गोली बाघराय सीएसी से जिला मेडिकल कॉलेज रेफर

बदमाश अतुल शुक्ला के पास से लूट रुपया,एक मोबाइल फोन, 315 बोर का तमंचा 1 जिंदा कारतूस, खोखा और बिना नंबर की एक बाइक भी पुलिस ने की  बरामद

मुठभेड़ के दौरान एडिशनल एसपी संजय राय, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद

 बाघराय थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव के नहर की पटरी के पास हुई मुठभेड़

जिले के तेजतर्रार कप्तान डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहा लगातार अपराधियों पर शिंकजा कसने का  अभियान, अपराधी पहुंच रहे बंदी सुधार गृह

National Khabar 9 

9415860759