प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची है। सूत्रों के अनुसार उमेश पाल शूटआउट की पड़ताल के दौरान पुलिस के सामने कई गवाहों ने अतीक का नाम लिया है। जिसको लेकर पुलिस अतीक से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि अतीक को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद से पूछताछ के लिए साबरमती जेल पहुंची टीम के साथ सादे कपड़ों में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अधिकारी भी आया है। प्रयागराज पुलिस की तरफ से पूछताछ के लिए इंटेरोगेटिव लेटर साबरमती जेल प्रशासन को दिया जाएगा। इसकी पुष्टि के बाद ही जेल प्रशासन सजायाफ्ता अतीक से पूछताछ की इजाजत देगा।