बाराबंकी: प्रभारी डीपीओ व तीन अन्य पर दर्ज हुआ दहेज प्रताड़ना का केस

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा, बाराबंकी: बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, दो सरकारी शिक्षक समेत चार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का केस शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है। शनिवार शाम यह मुकदमा शिक्षक की पत्नी ने दर्ज कराया है। कई अन्य गंभीर आरोप है जिनकी पुलिस जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है जबकि माता को कैंसर है। उनकी शादी दिसंबर 2020 में शहर के ही निवासी शिक्षक सिद्धार्थ वर्मा के साथ हुई थी। बताया कि सीडीपीओ (प्रभारी डीपीओ) निधि सिंह उनके पति की रिश्तेदार हैं। निधि सिंह अपने शिक्षक भाई सौरभ वर्मा और भाभी के साथ उनके पति के घर पर ही रहती हैं। इन लोगों द्वारा शादी के दो माह बाद ही चार पहिया वाहन और 20 लाख रुपये को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर निधि व पति सिद्घार्थ ने उसकी पिटाई की। सितंबर 2022 में पति व निधि ने ही विवाहिता को जबरन दवा पिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इससे विवाहिता का स्वास्थ खराब हो गया। आरोप लगाया कि बीती तीन जनवरी को इन लोगों ने विवाहिता को मारा पीटा और घर से भगा दिया। तीन बार ससुराल वापस जाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। कई गंभीर आरोप लगाते हुए विवाहिता ने तीनों लोगों पर पति को अपने वश में कर लेने व घर पर कब्जा करने की बात कही है। एसएचओ संजय कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीडीपीओ, उनके भाई, भाई की पत्नी और महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

IPL 2023: कोहली और डुप्लेसी ने दिलाई शानदारी जीत, बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा