सोनू मौर्य/ टिकैतनगर बाराबंकी: बसंतपुर से सेमरी तक बनने वाले रपटा पुल का रविवार को राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यहां 38 लाख रुपये की लागत से रपटा पुल का निर्माण कराया जाएगा। जल्द ही ग्रामीणों को बांस-बल्ली के पुल से निजात मिलेगी।
राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास भाजपा का संकल्प है। मोदी व योगी की सरकार देश की तस्वीर बदलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं। क्षेत्र की सड़कों व पुलों को सुधारने का कार्य चल रहा है। कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा और उन्हें शहरों से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, देवानंद पांडेय, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू, वीरेंद्र पांडेय, आनंद सिंह, तेज नारायण जायसवाल, रामप्रवेश मौर्या, नंद किशोर पांडेय, शशी प्रताप सिंह मौजूद रहे।