नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी
पहले भारत का 83 हजार वर्ग किलोमीटर रकबा हुआ करता था। आज यह घटकर 33 हजार वर्ग किलोमीटर बचा है। साथ ही हमारे सनातन धर्म पर घात लगाए बैठे आकाओं से हमें सावधान रहने की जरूरत है। पहले भारत विश्व गुरु के रूप में जाना जाता था लेकिन उन्हीं आक्रांताओं ने भितरघात कर हमारे देश के टुकड़े बना दिए इसलिए आज हमें सावधान रहने की जरूरत है। यह बात प्रांत से आए प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह ने विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रामनगर के कार्यालय पर राम दरबार के प्रतिमा की पूजा के पश्चात त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में कहीं। राजेश सिंह ने यह भी कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का कार्य अपने सनातन धर्म को बचाना कोई अपना सनातनी कहीं सताया न जाए धर्म परिवर्तन न कराया जाए लव जिहाद लैंड जिहाद सहित कई मुद्दों पर विशेष ध्यान रखना है। जिस तरह से भगवान राम के कार्य को हनुमान जी किया करते थे उसी तरह विश्व हिंदू परिषद के कार्यों को हमारे बजरंगी भाई करेंगे। इस मौके पर बिहिप जिला उपाध्यक्ष आर पी दुबे जिला संगठन मंत्री इंद्रेश सहमंत्री राहुल प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला विनय वर्मा आरएस घाट के जिला सहसंयोजक अरविंद तिवारी। प्रखंड उपाध्यक्ष विनय मिश्रा मुकेश मिश्रा मंत्री पुरुषोत्तम बाजपेई बजरंग दलसंयोजक धर्मेंद्र रावत रमाकांत वर्मा आयुष नाग सूरतगंज प्रखंड उपाध्यक्ष विकास चौहान रामू मनोज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।