माँ गंगा एवं समस्त नदियों,तालाबों सहित सभी जल तीर्थों के अविरलता व निर्मलता का लें संकल्प :गंगा समग्र,रसड़ा (बलिया)

NATIONAL स्थानीय समाचार

रसड़ा (बलिया): गंगा समग्र के तत्वाधान में बाबा रामदल सूरजदेव फार्मेसी एवं नर्सिंग महाविद्यालय पकवाइनार, रसड़ा के प्रांगण में माघ कृष्ण नवमी तिथि को गंगा पुत्र भीष्म पितामह के जन्म दिन के अवसर पर संकल्प दिवस के रूप मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव फार्मेसी व नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य एस. एन. पांडेय व प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह के द्वारा गंगा मैया के चित्र पर माल्यार्पण व अन्य साथियों द्वारा पुष्प अर्पण किया गया।

गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने युवाओं को माँ गंगा एवं समस्त नदियों,तालाबों सहित सभी जल तीर्थों के अविरलता तथा निर्मलता के लिए प्रयत्न करने का संकल्प कराया। वही मुकेश सिंह ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी युवाओं को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। सह-संयोजक दीपक वर्मा ने युवाओं के स्वास्थ्य हेतु जल तथा वायु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गंगा समग्र के विभिन्न आयामों के बारे में बताया।बाबा रामदल ग्रुप ऑफ कॉलेज के व्यवस्थापक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने गंगा समग्र का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन मुकेश सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् हुआ।कार्यक्रम में अनूप कुमार गुप्ता ,शैलेंद्र कुमार, शुभम कुमार शुक्ला, सुधीर यादव, रीमा सिंह ,अंकिता सिंह, सोनल भारती, अनुपमा यादव, कृष्णा पाटिल, किशोर गिरी, निकेश सिंह, अनुराधा सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,पल्लवी सिंह,विवेक शर्मा,बृजेश राजभर, विकास कुमार सिंह,रवि कुमार गौड़ आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं सम्मिलित रहें।

 

रिपोर्ट: आशीष सिंह बिसेन (बलिया)