राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड बदल कर फ्राड करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन व दस हज़ार रुपये बरामद किया। बता दें कि वादिनी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह नाका स्थित पीएनबी एटीएम से रुपये निकालने गई थी, एटीएम रूम में पूर्व से उपस्थित अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी सहायता करने के बहाने उसका एटीएम बदल दिया। उसके बैंक खाते से 01 लाख रुपये निकलने सम्बन्धी मैसेज मोबाइल पर आने पर उसे इस फ्राड की जानकारी हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1381/2022 धारा 420/379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के एनालिसिस से शनिवार को स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण प्रवीण कुमार पुत्र उमेशचन्द मिश्रा और विनीत शुक्ला पुत्र हनुमान शुक्ला निवासीगण कमौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित दो अदद मोबाइल फोन व 10,000/-रुपये नकद बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा महिला की सहायता के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर पास के ही दूसरे एटीएम से 75000/- रुपये नकद एवं स्वैप मशीन के माध्यम से 25000/- रुपये के दो मोबाइल फोन व कपड़ों की खरीदारी कर के एटीएम कार्ड को तोड़ कर फेक दिया था।
