काशी तमिल संगमम समापन में बोले CM योगी- एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना हो रही साकार

Breaking

वाराणसी: काशी और तमिलनाडु की संस्कृति, सभ्यता, व्यापार और कला में कई समानताएं हैं , काशी तमिल संगमम के जरिये इनको एकरूप करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है। केंद्र और यूपी सरकार के प्रयास से आज एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार हो रही है। ये बातें अब से कुछ देर पहले यहां बीएचयू के सभागार में आयोजित काशी तमिल संगमम के समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं।

योगी ने कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , जीकिशन रेड्डी , तमिलनाडु  के राज्यपाल समेत सभी तमिल अतिथियों और काशीवासियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा हमारे देश में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दोनों ही अपार संभावनाओं से भरे हुए हैं। यहां एमएसएमई समेत कई सेक्टर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा ये दोनों राज्य पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

सीएम योगी ने कहा हमारे देश में कई विविधताएं हैं ,जरूरत है इनको एक स्वरुप में लाने की। सीएम ने इस आयोजन के जरिये तमिल और काशी के लोगों को एक दुसरे की कला और संस्कृति को समझने की क्रिया को बेहद सराहा। उन्होंने कहा पीएम मोदी का विज़न भारत को लेकर बेहद साफ़ है। उन्होंने कहा हमारा देश एक नयी राह पर बढ़ चला है और ऐसे संगम करने के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के राजनीतिक और सामाजिक जीवन से जुडी पुस्तकों के तमिल संस्करण का विमोचन भी सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने किया।