बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
*उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिकोलिया में यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ*
पयागपुर/ बहराइच – सुरक्षित यातायात ,आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर आज शुक्रवार को पयागपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिकोलिया में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सड़क सुरक्षा, सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रागिनी मिश्रा ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं 18 वर्ष उम्र होने के बाद ही गाड़ी चलायें। तथा बगैर हेलमेट के गाड़ी कभी न चलाएं,और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कदापि न करें,यातायात नियमो का पालन करें।उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सबसे ज्यादा मौतें रोड एक्सीडेंट से हो रही हैं,हम यातायात के नियमों का पालन कर अपना जीवन सुरक्षित रख सकते है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ,अभिभावक, बच्चों सहित तमाम लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।