शाहजहांपुर: दबंगों ने मकान पर कब्जा कर महिला को घर से भगा दिया और अब शराबी पति भी उसके साथ मारपीट करता है और घर में रहने नहीं देता है। पीड़िता ने गुरूवार को एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
पुवायां के गांव मझिगवां निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि गांव के उसके ही बिरादरी के कुछ लोगों ने जुलाई माह में उसके मकान की रातो रात दीवार तोड़कर गेट लगा दिया। विरोध करने पर उसकी लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर उसे मकान से बाहर निकाल दिया। चूंकि पति रामनिवास शराबी है तो वह भी उसके साथ मारपीट करता है और घर से भगा देता है। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने मायके में माता-पिता के घर शरण ले रखी है।
पीड़िता ने बताया कि उसने थाना पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपियों से उसे जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने एएसपी ग्रामीण को बताया कि उसे यदि उसके मकान पर कब्जा नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी। एएसपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि थाना समाधान दिवस पर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।