साइबर ठगी में मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के बंदीकला निवासी सैफ को दिलाई गई 2000 रुपये की रकम वापस

CRIME

संवाददाता : वसीम खान
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। साइबर अपराधों पर रोकथाम और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के बंदीकला निवासी सैफ द्वारा साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। पीड़ित सैफ ने शिकायत में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई (UPI) के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर उसके खाते से 2000 रुपये निकाल लिए। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर टीम की म0आ0 प्रिया सिंह परिहार एवं म0आ0 शालिनी मौर्य ने जांच शुरू की। जांच के क्रम में तकनीकी साधनों की मदद से ट्रांजैक्शन का पता लगाया गया और आवश्यक कार्यवाही पूरी की गई। टीम के प्रयास से ठगी की गई संपूर्ण धनराशि 2000 रुपये पीड़ित के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आमजन को जागरूक रहना चाहिए और किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अथवा बैंक डिटेल साझा नहीं करनी चाहिए। किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। स्थानीय लोगों ने साइबर टीम की तत्परता और त्वरित कार्यवाही की सराहना की।