व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा की मासिक बैठक संपन्न – गोपाल जी कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत, कई प्रस्ताव पारित
रसड़ा (बलिया)। 7 सितंबर की रात स्टेशन रोड स्थित संरक्षक सुरेश चंद के आवास पर व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल शर्मा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। समिति ने एक तथाकथित फेसबुक पत्रकार द्वारा व्यापारी दिलीप कुमार गुप्ता (कुटीर उद्योग), रजनीश कुमार गुप्ता (श्री विजया स्वीट्स), पप्पू कुमार (ओम बेकरी) आदि के खिलाफ भ्रामक समाचार प्रसारित कर आर्थिक दबाव बनाने और व्यापारिक उत्पीड़न करने की निंदा की। साथ ही इस कृत्य के खिलाफ संघर्ष में साथ देने वाले व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल व उनकी टीम, स्थानीय व्यापारी, महिला कामगारों तथा एफआईआर दर्ज कराने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया गया। पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उक्त तथाकथित पत्रकार के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सिविल बार एसोसिएशन बलिया-रसड़ा, क्रिमिनल एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं भारत, जिलाधिकारी बलिया, महा पंजीयक समाचार पत्र भारत सरकार, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग बलिया, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बलिया तथा जिला पूर्ति अधिकारी बलिया के समक्ष आरटीआई दाखिल की जाएगी।
संरक्षक सुरेश चंद के प्रस्ताव पर समिति को और गतिशील बनाने के लिए गोरयास्थान निवासी श्री गोपाल जी को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा समिति की युवा शाखा का पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया गया, जो एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल जी, जहीर इराकी, नसीर अहमद, अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस, महामंत्री विनोद शर्मा, नूर अली, शौकत अली, कृष्ण कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी अखिलेश सैनी, रिजवान अली, अनिल कुमार मद्धेशिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सुरेश चंद ने किया और आभार ज्ञापन आशुतोष सोनी ने किया।