मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के करहां में अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

CRIME

संवाददाता : मोनू भारती
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के करहां में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान चंदन पाण्डेय (35 वर्ष) पुत्र संतोष पाण्डेय निवासी कमालुद्दीनपुर के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने घर आया था। जानकारी के अनुसार चंदन पाण्डेय की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। उनके परिवार में तीन बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है, और एक बहन है जिसकी शादी अभी बाकी है। घर में बहन और बूढ़े माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति कुछ बीमारियों से ग्रसित था, जिसे घर वाले साटिका रोग बता रहे थे। वह अत्यधिक बीमार रहता था। अभी पूरा विवरण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है। कोतवाल केके वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।