भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ किया कामकाजी बैठक

स्थानीय समाचार

 संत कबीर नगर

निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने कमर कस लिया है। बताया जा रहा है की दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न करा लिया जाएंगे इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है,18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा इसके बाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर के चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारित होगा इसके लिए जिम्मेदारियां निर्धारित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ बखिरा नगर पंचायत के बाबा भगेश्वर नाथ मंदिर पर एक कामकाजी बैठक आहूत किया, जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें, मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटे, मृतक व्यक्तियों का पहचान कर मतदाता सूची से नाम काटा जाए, किसी का मतदाता सूची में दो बार नामांकन ना हो जिससे चुनाव संपन्न कराने में आसनी हो,कुछ कार्यकर्ता,जिम्मेदारी पाए हुए कार्यकर्ता से असंतुष्ट भी दिखे और नोकझोक करते नजर आए आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 763 नगर निकाय है जिसमें 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका परिषद और 556 नगर पंचायत का चुनाव संपन्न होना है इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू ,जिला संयोजक नगर निकाय अनिरुद्ध निषाद, नगर पंचायत बखिरा के प्रभारी हैप्पी राय, मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव,राम बहादुर सिंह, रमेश तिवारी,जलधारी सिंह,आनंद शंकर पाठक, विनय सिंह,विजय जयसवाल, अनंत कसेरा, राजेश गुप्त, डॉ हरिओम बख्शी,नवल किशोर त्रिपाठी,राजू राजभर, फूलमती जायसवाल, संगीता निषाद, राजू गोस्वामी, शिव प्रसाद त्रिपाठी, जय प्रताप सिंह, राकेश कसेरा,सरवन निषाद,राजू गुप्ता,गोविंद गुप्ता आदि लोग मौजूद थेl

आशीष शर्मा की रिपोर्ट