रसड़ा में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश

Uncategorized

रसड़ा में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

रसड़ा (बलिया)। शुक्रवार को मथुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिक्षकों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पीएचडी इंक्रीमेंट प्रदान करना, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विसंगतियों को दूर करना, अनुदानित एवं अंशकालिक शिक्षकों की सेवा शर्तों में सुधार करना, नियमित शिक्षकों की समय से नियुक्ति तथा आठवें वेतन आयोग का गठन शामिल है।

मांगों का निस्तारण न होने से नाराज़ शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. धनंजय सिंह, प्रोफेसर डॉ. बबन राम, डॉ. सुनील कुमार दुबे, डॉ. सुरेश मिश्रा, डॉ. आलिया खातून, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. शरद पवार, डॉ. सुनील कुमार सैनी एवं डॉ. सुरेश कुमार यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।